भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड के असियाचक पंचायत एंव भीरर्खुद पंचायत के चौक के समिप श्री श्री 108 माँ दुर्गा मंदिर में 10 वर्षों से पंचायत के लोगों द्वारा सीने पर कलश लेकर माँ दुर्गा पूजा का आरंभ करते हैं । जो इस वर्ष असियाचक पंचायत के आर्मी जवान सुशांत कुमार उर्फ पियुष कुमार एंव गाँव के फुआ रुबी देवी जो अपनी मनोकामनाएं लिए सीने पर कलश लेकर दस दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्र की पुजा कर रहे हैं । साथ ही दोनों पंचायत के हजारों भक्तों ने माँ दुर्गा के मंदिरों में माँ दुर्गा पुजा के पहले दिन शैलपुत्री की पुजा अर्चना का.
आरंभ किए| इस दौरान दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष सह असियाचक पंचायत के मुखिया सदानंद कुमार, मंदिर के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, पंचायत के वासी राजेश यादव ने बताया कि 33 वर्षों से नारदपुर माँ दुर्गा मंदिर विधिविधान के पुजा अर्चना किया जाता है| यहाँ विर्गत दस वर्षों से सीने पर कलश लेकर अपनी अपनी मनोकामनाएं पुर्ण करते हैं| यहाँ जो भी सच्चे मन से सीने पर कलश लेकर माँ दुर्गा अराधना करने उनकी सारी मनोकामनाएं पुर्ण होते हैं| खासकर असियाचक पंचायत एंव भीरर्खुद पंचायत के वासीयों द्वारा माँ दुर्गा मंदिर संचालित करतें हैं और दोनों पंचायत के वासी पुजा पाठ करने पहुचते हैं ।