


लगभग सवा किलो चांदी, 01 भर सोना और 03 हजार रुपये नकद की चोरी
अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस जांच में जुटी
नवगछिया। आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतला मंदिर रोड स्थित मां ज्वेलर्स ज्वेलरी दुकान में सोमवार रात अज्ञात चोर ने नकदी और ज्वेलरी की चोरी कर स्थानीय पुलिस को खुली चुनौती दी है। चोर ने पीछे के दरवाजे को तोड़कर दुकान के अंदर प्रवेश किया। वहां से चांदी की पायल, चैन, मठिया समेत सवा किलो चांदी, 01 भर सोना और गल्ले में रखा लगभग 03 हजार रुपये नकद चुराकर फरार हो गया। ज्वेलरी दुकान के संचालक, रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी अमरनाथ पोद्दार (पिता स्व. देवव्रत पोद्दार) ने बताया कि उनकी दुकान इंडिया मेडिकल के सामने व्यवसायी शिवशंकर केडिया के मकान में स्थित है। मकान मालिक दो महीने से बाहर रह रहे हैं।

रोज की तरह शाम 07 बजे दुकान बंद करके वे घर चले गए। सुबह जब शटर खोलकर देखा, तो दुकान का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। साथ ही दुकान से सभी ज्वेलरी और नकदी गायब थी। करीब 01 लाख 60 हजार रुपये का ज्वेलरी सामान चोरी हुआ है। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच की। दुकानदार ने आदर्श नवगछिया थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। वहीं, यह भी बताया गया कि ज्वेलरी दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी लिखित और मौखिक रूप से देने के बावजूद नवगछिया थाना पुलिस देर शाम तक घटनास्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंची, जिसको लेकर दुकानदारों और व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। दुकानदार ने बताया कि दुकान के पीछे काठ चदरा का गेट उखाड़कर चोर दुकान में प्रवेश किया।

दुकान के अंदर घटना में प्रयुक्त कुदाल, खंती और रॉड बरामद किए गए हैं। नवगछिया थाना अध्यक्ष पुनि रवि शंकर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। आवेदन प्राप्त हुआ है। दुकान दो महीने से बंद थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नवगछिया स्वर्णकार संघ ने घटना में शामिल चोर को गिरफ्तार करने की मांग प्रशासन से की हैं । वहीं स्वर्णकार संघ ने घटना में शामिल चोर की जल्द गिरफ्तारी और दुकानदारों एवं दुकानों की सुरक्षा की मांग प्रशासन से की है।
