नवगछिया: – अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध मां कौशल्या मेले का भव्य तीन दिवसीय मेले कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने सोमवार को स्थानीय कोसी नदी में माता रानी की जयकारे के बीच प्रतिमा को विसर्जित किया। इस दौरान महिलाओं द्वारा गाये जा रहे विदाई गीतों से सबों की आंखें नम हो गई । मौके पर मां कौशल्या नाट्य कला परिषद के संरक्षक अशोक कुमार ने आयोजन कमेटी सहित ग्रामवासियों को मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं आभार व्यक्त किया और प्रत्येक वर्ष माता कौशल्या मेले का भव्य रूप से मेले के आयोजन के मातारानी से मंगलमय कामना किया ।
वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि कौशल्या मेला वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखती है। यह आपसी एकता प्रेम सद्भाव का संदेश देता है। इसमें ग्राम देवता व कुल देवता की पूजा से लोगों की मन्नत भी पूरी होती है। इस अवसर पर मेला कमेटी के संरक्षक अशोक कुमार, अध्यक्ष दिवाकर सिंह ,विनोद सिंह प्रवक्ता शुभम यादव, प्रो० शिव कुमार, प्रवीण यादव, राकेश रमण,नंदन यादव, विकास कुमार यादव, राजो यादव, अजय ,बलराम कुमार, रूपेश कुमार, सहित मेला कमेटी एव ग्रामीण बन्धुओं का सराहनीय योगदान रहा ।