नवगछिया के रंगरा प्रखंड के सहौरा में आयोजित दो दिवसीय मेले के दुसरे दिन मां कौशल्या का हवन पुजन कार्यक्रम पंडित कौशल बाबा, कपिष जी सहित सहयोगीयों द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजन हवन कार्य सम्पनन हुआ साथी ही मेला कमेटी की और से पुज्य गुरूदेव स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्दैशनासार भव्य भणडारा की व्यवस्था किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालु ने महाप्रसाद ग्रहण किया इस अवसर मेला सरंक्षक अशोक कुमार ने कहा कि मां कौशल्या पुजन का महत्व पुर्वोजों से सबों के सहयोग से लगातार जारी है
वहीं श्री सद्गुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा की कोशी की विभीषिका आम जनमानस को विनास से सुरक्षित रखें इस उद्धेश से मां कौशल्या पुजन का विशेष महत्व है साथ ही बुधवार को मध्यरात्री के उपरान्त प्रतिमा का विसर्जन होगा ।
इस अवसर पर अध्यक्ष दिवाकर सिंह,
सरंक्षक अशोक कूमार,भुदेव प्रसाद , अमित राठोर, सुबोध कुमार सचिव नंदन यादव,राजदेव ,अजय, गुप्ता,अम्बिका यादव,विकाश कुमार,शंकर समाजसेवी राकेश रमण,कुमोद सहित अन्य उपस्थित थे ।