


नवगछिया में खगड़ा, तेतरी, जगतपुर, कदवा, खैरपुर कदवा सहित विभिन्न गांवों में स्थापित विद्या की देवी मां सरस्वती को विदाई दी गई। मैया के प्रतिमा का प्रखंड के कोसी एवं गंगा नदी के विभिन्न जलाशयों में विसर्जन किया गया। इस दौरान मां सरस्वती के जयकारे से पूरा इलाका गूंज उठा एवं भक्तों ने मैया को खोईचा देकर विदाई किया। विसर्जन यात्रा में भक्तों का सैलाब उतर पड़ा। युवाओं ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए एवं मैया से आशीष मांगा ।

