परबत्ता थाना क्षेत्र के महादेवपुर घाट पर मां का अस्थि कलश विसर्जन करने आए मधेपुरा जिले के सिंघेश्वर आस्थान दुर्गा चौक निवासी संजय भगत 40 वर्ष पिता रामचंद्र भगत गंगा नदी में डूब गया है.
संजय भगत के गंगा नदी में डूबते देख उनके साथ आए शिवेंद्र मंडल एवं मिथिलेश यादव जब उसे बचाने के लिए नदी में गए तो वह भी डूबने लगा. तीन लोगों को गंगा नदी में डूबते देख मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बांस के सहारे डूब रहे शिवेंद्र मंडल व मिथिलेश यादव को बचा लिया लेकिन संजय भगत नदी में डूब गए.
संजय भगत के गंगा नदी में डूबने के बाद स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना परबत्ता पुलिस को दिया. सूचना मिलने पर परबत्ता पुलिस मौके पर पहुंची इसके बाद शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एनडीआरएफ की टीम के द्वारा संजय भगत की तलाश शुरू की गई लेकिन देर शाम तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा संजय भगत का शव बरामद नहीं कर पाई थी.
घटना की सूचना मिलने पर संजय भगत के भाई मंटू भगत सहित अन्य परिजन भी गंगा घाट पहुंचे. मंटू भगत ने बताया कि उनकी मां का देहांत 12 दिन पूर्व हुआ था. आज क्षोर कर्म था. जिसको लेकर सोमवार की सुबह संजय मां की अस्थि कलश लेकर गंगा में विसर्जित करने के लिए सुबह 5:00 बजे घर से निकला था.
उनके साथ शिवेंद्र मंडल मिथलेश यादव एवं गाड़ी चालक बबलू कुमार यादव भी साथ आए थे. चालक बबलू कुमार यादव ने बताया कि घाट पर पूजा अर्चना करने का बाद वह मां की अस्थि कलश को गंगा में प्रवेश कर विसर्जित कर दिया. इसके बाद गंगा नदी में डुबकी लगाई. इसके बाद वह नदी से निकलने लगा इसी दौरान गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा. उसे बचाने के लिए शिवेंद्र व मिथिलेश गए पर वह भी डूबने लगे जिसे लोगो ने बचा लिया लेकिन संजय भैया नदी में डूब गए.
परबत्ता थाना अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने बताया कि सब की तलाश की जा रही है. अब तक सब बरामद नहीं हो पाया है
युवक के डूबने की खबर घर पहुचते ही मचा कोहराम
12 दिन पहले संजय भगत की मां गीता देवी की मौत हो जाने के बाद उनका श्राद्ध कर्म पूरा भी नहीं हुआ था. मां गीता देवी की मौत के सदमे से परिजन बाहर भी नहीं निकले थे कि संजय भगत मां की अस्थि विसर्जित करने के दौरान गंगा नदी में डूब गया. सजय भगत के डूब जाने की खबर जैसे ही मृतक के घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों के रुदन से पूरा वातावरण के गमगीन हो गया.
मृतक के भाई मंटू भगत ने बताया कि वह चार भाई में दूसरे नंबर पर था. मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है जो अभी 6 माह का है संजय के गंगा नदी में डूब जाने की खबर मिलते हैं उनकी पत्नी रानी देवी रानी देवी ल, 12 वर्षीय पुत्री लक्की कुमारी, आठ वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. रानी देवी घटना की खबर से बेसुध हो गई थी.