

गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव के देवी यादव ने अपनी जमीन पर ईंट रखने से मना करने पर रंजीत यादव, नीरज यादव, कुंदन देवी सहित ग्यारह पुरुषों व महिलाओं पर मारपीट कर घायल करने का मामला दर्ज करवाया है.दूसरी ओर कुंदन देवी पति नीरज यादव ने देवी यादव, राजू यादव, रणवीर यादव सहित आठ लोगों पर मारपीट करने व घर में घुसकर पाकेट से पांच हजार रुपये निकाल लेने व मना करने पर गोली मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है.थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दोनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एसआई मनोज चौधरी दोनों मामलों की जांच करेंगे.
