


नवगछिया : झंडापुर थानांतर्गत ब्राह्मण टोला में रविवार को जमीनी विवाद को लेकर 02 पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई। इस संबंध में वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर झंडापुर थाना कांड संख्या 41/25 धारा-126 (2)/315 (2)/109/3 (5) बीएनएस दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त आरोपी साकिन-थाना झंडापुर निवासी चिरंजीव झा, प्रेमशंकर झा दोनों पिता स्व देवनारायण झा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
