

भागलपुरः भागलपुर और खगड़िया जिले की सीमा पर स्थित भारतखंड दुधैला गांव के पास सोमवार को गंगा के उपाधारा में मछुआरे के जाल में मछली की बजाय एक घड़ियाल फंस गया। मछुआरे ने घड़ियाल को बाहर निकाल लिया और गांव में इसकी खबर फैलते ही सैकड़ों लोग इसे देखने पहुंच गए।

घड़ियाल मिलने की सूचना मिलते ही विभाग ने हस्तक्षेप किया और पक्षी विशेषज्ञ ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि यह गंगा का वाहन घड़ियाल है। इसके बाद, विभागीय कार्रवाई से घड़ियाल को सुरक्षित रूप से वापस जल में छोड़ दिया गया।