- मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
नवगछिया | नवगछिया एनएच 31 से लक्ष्मीपुर गांव जाने वाली सड़क पर 10 दिसंबर को हुई गोसांईंगांव निवासी राजाराम यादव उर्फ राजा यादव हत्याकांड मामले में दो फरार अपराधियों को पुलिस ने मदहदपुर गांव स्थित एक बगीचे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में नवगछिया के उजानी निवासी शातिर मो सोनू और नयाटोला नवगछिया निवासी रवि उर्फ रवीश कुमार है। दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
नवगछिया थाने में बुधवार को एक प्रेस वार्ता कर मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों अपराधी शातिर हैं और दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। जानकारी मिली है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मदहदपुर गांव स्थित एक बगीचे में कुछ अपराधियों ने जुटानी की है और किसी अपराध की योजना बना रहे हैं। नवगछिया एसपी के निर्देश पर तुरंत नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया और मदहदपुर गांव स्थित बगीचे के लिए रवाना किया गया। मुख्यालय डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने चारों तरफ से अपराधियों को घेर लिया और भागने का मौका नहीं दिया,
जिससे दोनों मौके से ही दबोच लिए गए। जबकि सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस को देखते ही अपराधियों ने मोर्चा संभाल लिया था। जिसके बाद फायरिंग होने की बात भी कही जा रही है लेकिन एसडीपीओ दिलीप कुमार की टीम अपराधियों पर भारी पड़ी और दोनों को खदेड़ कर दबोचा गया। जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया अपराधी मो सोनू उजानी निवासी मो एहसान हत्याकांड मामले में भी वांछित था। मालूम हो कि मुर्गा कटरर मो एहसान की हत्या मनियामोर के पास अपराधियों ने वर्ष 2021 के 17 दिसंबर को गोली मार कर दी थी। जबकि मो सोनू कोढ़ा थाना और ढोलबज्जा थाने में दर्ज संगीन मामलों में भी आरोपी था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहा था। छापेमारी अभियान में नवगछिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, नवगछिया के इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष भरत भूषण, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान, दारोगा उमाशंकर, राजेश रंजन समेत अन्य पुलिस बल भी शामिल थे।