


नवगछिया : मादक पदार्थ के साथ इस्माइलपुर थाना की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया. इस्माइलपुर थाना के पश्चिमी भिट्टा का आयुष कुमार अपने बासा पर अवैध हथियार छिपा कर रखा है. सूचना सत्यापन के लिए गश्ती टीम पश्चिमी भिट्टा स्थित आयुष कुमार के बासा के पास पहुंची, तो देखा कि एक व्यक्ति बासा से निकल कर भाग रहा है. उसे बल के सहयोग से पकड़ कर बासा का तलाशी ली गयी. सौ एमएल की 18 बोतल कोडाइन फोसफेट एंड ट्रीप्रोलीडाइन एससीएल सीरप बरामद किया. पुलिस ने सीरप को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया. आरोपित के विरुद्ध इस्माइलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

