भागलपुर: मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में आगामी हिंदी दिवस पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों की समीक्षा के लिए हिंदी विभाग में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार सिंह ने की।
बैठक में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा देवी, सहायक आचार्य डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र दास, अनिल मंडल, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. रीना चंद, डॉ. अनिता गुप्ता, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. सुमन कुमार, डॉ. राहुल कुमार, निशांत कुमार, डॉ. उदिता यादव और डॉ. निकिता जायसवाल सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आयोजन स्थल की साज-सज्जा, अल्पाहार और भोजन की उचित व्यवस्था के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। इस राष्ट्रीय सेमिनार में विभिन्न ख्यातिलब्ध विद्वान वक्ता के रूप में शामिल होंगे, जिनमें टीएमबीयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) जवाहर लाल, परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो. चंद्रभानु प्रसाद सिंह, और जेएनयू, दिल्ली से प्रो. देवी शंकर नवीन प्रमुख हैं।
इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए प्रभारी प्राचार्य ने हिंदी विभाग को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजन महाविद्यालय और हिंदी विभाग के शैक्षिक प्रयासों को दर्शाते हैं।