मदन अहिल्या कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास को दो दिनों के भीतर चालू कराने की मांग को लेकर अभाविप ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि छात्रावास जल्द चालू नहीं होता है तो अभाविप आंदोलन तेज करेगा. कुलपति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अभाविप के कॉलेज अध्यक्ष साक्षी भारद्वाज ने किया. साक्षी ने बताया है कि महाविद्यालय में यूजीसी के माध्यम से दो छात्रावास बनकर वर्षों से तैयार है, जिन्हें जल्द से जल्द चालू करने की मांग को लेकर अभाविप लगातार आंदोलन कर रहा है.
कालेज मंत्री कोमल और अंजलि कुमारी ने बताया कि कुलपति जवाहरलाल को ध्यान दिलाया गया कि कॉलेज निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अप्रैल माह के अंत तक छात्रावास चालू करने की बात कही थी, मगर अभी तक चालू नहीं हो पाया है. छात्राओं के अनुसार कुलपति ने भरोसा दिलाया है कि वह इस मामले को लेकर महाविद्यालय के अधिकारियों से बात करेंगे. कुलपति से मिलने वालों में कोमल, निकेता सिंह, सिंकू आदि भी शामिल थीं.