नवगछिया : मदन अहल्या महिला महाविद्यालय, नवगछिया में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सेवानिवृत शिक्षकों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के संस्थापक द्वय की मूर्ति पर माल्यार्पन कर एवं खेल स्थल पर प्रभारी प्राचार्य डॉ० राजीव कुमार सिंह, अनिल मंडल, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, अशोक कुमार मंडल खेल सचिव डॉ. निशांत कुमार एवं अन्य वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया ।
खेल-कूद में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महावि. की ही चार टीमों (1 मदन-अहल्या टीम, 2) सावित्री बाई फुले टीम, 3 सरस्वती टीम एवं 4 लक्ष्मी बाई टीम ). टीमों नें भाग लिया। मैच नॉक आउट पद्धति से कराया गया जिसमें निम्न प्रकार से मुकाबला हुआ ।
मैच मदन-अहल्या टीम बनाम सरस्वती टीम में हुआ विजयी मदन-अहल्या टीम हुई । दूसरा मैच सावित्री बाई फुले टीम बनाम लक्ष्मी बाई टीम हुआ विजयी सावित्री बाई फुले टीम हुई ।वहीं फाइनल मैच मदन-अहल्या टीम बनाम सावित्रीबाई फुले टीम हुई मदन-अहल्या टीम फाइनल में विजयी हुई ।
इस प्रतियोगिता में मदन-अहल्या टीम 32 अंकों के साथ विजेता एवं. सावित्री बाई फुले टीम 05 अंकों के साथ उपविजेता रही। खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन के पश्चात तीन सेवानिवृत शिक्षकों, क्रमश: डॉ० अरुण कुमार गुप्ता, डॉ० राजकुमार एवं प्रवीण कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजीव कु) सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस विदाई सह सम्मान समारोह में महा विद्यालय के कई शिक्षकों एवं सेवानिवृत शिक्षकों ने इन तीनों सेवानिवृत शिक्षकों के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। इन दोनों आयोजकों (खेल-कूद एवं विदाई समारोह) में मंच संचालक एवं उद्घोषक की भूमिका में अरुण कुमार का उत्कृष्ट योगदान रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में डॉ० निशांत कुमार डॉ० सीता भगत डॉ० अनुराधा देवी, डॉ० अंजु कुमारी, दिवाकर पाण्डेय, हिमांशु शेखर मिश्रा, अवधेश मंडल, मृत्युंजय कुमार सिंह, सबिता कुमारी अंशु अमन, अशोक कुमार मंडल इत्यादि ने भी महती भूमिका निभाई।