5
(1)

सड़क हादसे में मारे गये पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट निवासी किसान 40 वर्षीय मदन मोहन मंडल उर्फ मंटू मंडल रिश्ते में दुल्हे के चाचा थे. ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंटू मंडल पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. उनके सभी बच्चे अभी छोटे छोटे हैं. मौत की खबर मिलते ही मंटू मंडल के घर में पत्नी विशाखा देवी, मां द्रोपदी देवी, पिता आनंदी प्रसाद मंडल, तीन पुत्र राहुल कुमार16, उत्तम कुमार12, अमित कुमार सभी गहरे सदमे में हैं. 

उजड गयी पिंकू मंडल की गृहस्थी 

हादसे में मारे गये पूर्णियां जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के गोखली टोला रामपुर परिहट गांव निवासी किसान पिंकू कुमार मंडल35 गांव में एक मेहनती और मृदुभाषी की पहचान थी. अक्सर वे बारात जाना पसंद करते थे. लेकिन यह बारात अधूरी रह जायेगी और आखिरी साबित होगी अगर वह जानते तो काभी बारात जाने का निर्णय नहीं लेते.

ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो पर बैठने के साथ ही पिंकू ने अपने बात चीत से माहौल को काफी हल्का और खुशनुमा बना दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि पिंकू अपने भाइयों में सबसे बड़ा था तो दूसरी तरफ वह अपने पीछे मां सोगीला देवी, पत्नी किरण देवी, दो लड़का सूरज कुमार, मनीष कुमार और दो पुत्री आरती कुमारी, अर्चना कुमारी को पीछे छोड़ गये हैं.  

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: