


नवगछिया। बिहपुर के मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के तालिबे ईल्म बाहरी बच्चे के बीच कंबल का वितरण खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादानशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी के द्वारा कंबल सभी बच्चे को तकशीम किया गया। मौके पर मदरसा जामिया शाह मोहब्बतिया के हेड शिझक हजरत मौलाना अबूसालेह फरीदी, हाफिज काडी तारीक अनवर, कर्रार खॉ, गुलाम पंजतन, रहबर खॉ, रहनुमा खॉ, मेहरबान आलम, रोहमा खॉ, बुशमस, फारूक खलीफा मौजूद थे।

