भागलपुर, आज मद्य निषेध सिपाही की बहाली के लिए परीक्षा आयोजित की गई। इसको लेकर पूरे भागलपुर जिले में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा ली गई वहीं कुछ केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से पहले हंगामे भी देखे गए इस हंगामा को पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया और फिर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर छात्र छात्राओं को.
ससमय विधिवत जांच पड़ताल कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया।यह परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हुआ।मध निषेध, उत्पादन व निबंधन में मध निषेध सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है। इसके लिए सभी केंद्रों पर एस्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, गश्ती दल सह जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता सह सुपर जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।