


भवानीपुर थानांतर्गत कुल 174.540 लीटर विदेशी शराब बरामद
04 शराब कारोबारी गिरफ्तार एवं वाहन जब्त
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन तथा इस कारोबार में संलिप्त तस्करों/माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को भवानीपुर थाना को गुप्त सूचना मिली कि सिल्वर कलर की बैगनार कार (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 039 एक्स-3557) में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर नारायणपुर की ओर जा रहा है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भवानीपुर थाना और डीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से भवानीपुर चौक के पास वाहन जांच शुरू की। इस दौरान नवगछिया की ओर से आती सिल्वर कलर की बैगनार कार से विभिन्न कंपनियों के 20 कार्टन में कुल 174.540 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। वाहन में सवार गोड्डा जिले के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के दिगही किशनपुर निवासी ललन यादव (पिता महगु यादव),

टिटु यादव (पिता स्व. घमंडी यादव), मनोज यादव (पिता चक्रधर यादव) और गोड्डा जिले के महगामा थाना क्षेत्र के दिगही निवासी गोपाल हरिजन (पिता बेचन हरिजन) को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना में कांड संख्या 35/25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापामारी टीम में भवानीपुर थाना अध्यक्ष पुनि महेश कुमार, नवगछिया डीआईयू प्रभारी पुअनि अमित कुमार, सशस्त्र बल भवानीपुर एवं डीआईयू टीम शामिल थे।
