नवगछिया – मदहतपुर माध्यमिक विद्यालय में दूसरे दिन भी मध्यह्न भोजन का संचालन नहीं हुआ. जबकि दूसरी तरह प्रधानाध्यापक को छोड़ कर सभी शिक्षक विद्यालय समय से आ गए थे. शिक्षकों ने बताया कि अगले आदेश तक रसोई को सील कर दिया गया है जबकि उनलोगों को अभी तक विभाग से किसी भी प्रकार का आदेश प्राप्त नहीं हुआ है जिसके कारण वे लोग समय से विद्यालय पहुंचे हैं. अगर विभाग से उनलोगों को आदेश आता है तब जा कर वे लोग नए विद्यालय में सेवा देंगे.
इधर गांव के दूसरे विद्यालय मदहतपुर माध्यमिक विद्यालय दक्षिण में मिड डे मील संचालित किया गया लेकिन 50 फीसदी से भी कम बच्चों ने भोजन किया. हालांकि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी कम देखी गयी. इधर ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. अगर सोमवार तक मदहतपुर माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षक और मदहतपुर माध्यमिक विद्यालय दक्षिण के चार शिक्षकों को नहीं हटाया गया तो वे लोग आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.