मृतक के भाई ने जमीनी विवाद में गांव के नौ लोगों पर हत्या करने का लगाया आरोप
नवगछिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत जीरोमाइल समीप रविवार सुबह हुई मधेपुरा के युवक सीएसपी संचालक टॉकशन कुमार की हत्या के मामले में नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के द्वारा नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी गठन कर डीआईयू टीम के साथ जांच शुरू कर दिया है। इस मामले में मृतक टॉकशन कुमार के भाई सुरेंद्र कुमार के बयान पर नवगछिया थाना में हत्या मामला दर्ज किया गया है। वादी के द्वारा जमीन संबंधी विवाद को लेकर के पड़ोसी सहित नौ लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात को कि मृतक टॉकशन कुमार पत्नी श्वेता देवी और छोटा भाई के साथ नवगछिया रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जहां से सीमांचल ट्रेन से नेपाल विराटनगर श्वेता का इलाज कराने जाने वाले थे। मोटरसाइकिल टॉकशन चला रहा था। तभी नवगछिया जीरोमाइल से नवगछिया की ओर बढ़ते ही तेतरी हनुमान मंदिर के सामने एनएच 31 पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने अचानक मोटरसाइकिल को सामने खड़ी कर दिया।
तभी एक व्यक्ति बोला यही है ग़ोली मार दो। वही मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अपराधी ने एक ग़ोली टॉकशन के सिर में मार दिया। ग़ोली उसके सिर में पहने हेलमेट को तोडते हुए दाहिने कनपटी में लगी। मृतक को घायलावस्था में अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया ग़या जहां से उसे मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया लेकिन रास्ते मे ही टॉकशन ने दम तोड़ दिया। मायागंज में शव का पोस्टमार्टम कराकर परीजन को सौंप दिया। मृतक गांव में सीएसपी चलाता है। मृतक को दो संतान है। घटना के बाद मृतक के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने कहा, केस दर्ज कर किया गया है। वही डीआईयू टीम मामले की जांच में जुट गई है। जल्द ही मामले का उद्भेदन औऱ घटना में शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया जाएगा।