


भागलपुर : मद्यनिषेध कार्यालय में मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत जप्त एवं अधिहरित कुल 22 वाहनों की नीलामी की गई जिसमें कुल 12,18,710 का राजस्व प्राप्त हुआ। इस नीलामी में कुल 166 आवेदन प्राप्त हुए थे। पांच वाहनों पर एक-एक आवेदन होने के कारण उसकी नीलामी नहीं की गई।
इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भागलपुर कार्यालय के सभी कर्मी की उपस्थिति में नीलामी संपन्न हुआ।

