5
(1)

रंगरा पुलिस ने बीते मंगलवार को मधुमक्खी बक्सा चोरी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाबत रंगरा उपाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि 4 दिन पूर्व एनएच 31 स्थित ठाकुर ढाबा के समीप पूर्णिया जिला के जलालगढ़ थाना के सपहा रहिका गांव निवासी रामदयाल मेहता के पुत्र जितेंद्र मेहता ने रंगरा ओपी में.

मधुमक्खी का बक्सा चोरी हो जाने के विरुद्ध आवेदन दिया था। घटना के विरुद्ध कांड संख्या- 461/21 अंकित कर पुलिस ने छापेमारी करते हुए पूर्णिया जिला के बनमनखी थाना क्षेत्र के धीमा गांव निवासी कुसुमलाल पुरारिया के पुत्र रामू पुरारिया को गिरफ्तार किया है।

बताते चलें कि पूर्णिया जिला के व्यवसाई जितेंद्र मेहता ठाकुर ढाबा के समीप मधुमक्खी पालन का प्लांट लगाया हुआ था। व्यवसाई द्वारा कुल 400 मधुमक्खी पेटी रखी गई थी व्यवसाई 28 सितंबर को पूर्णिया स्थित अपने घर चले गए थे। जहां से वापस आने के बाद देखा कि 400 बक्से में से मात्र 100 बक्से ही बचे हैं। शेष 300 बक्सा गायब था।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: