नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में हुआ म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन
नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत गोसाईगाँव 14 नंबर सड़क के किनारे स्थित तेजस्वी पब्लिक स्कूल में प्रत्येक शनिवार को पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को एक्स्ट्रा एक्टिविटी भी करवाया जाता है जिसमें स्पीच सॉन्ग गेम इत्यादि करवाया जाता है ताकि बच्चे पढ़ने के साथ-साथ अतिरिक्त शैक्षणिक गतिविधियां में भी शामिल हो । इसी क्रम में शनिवार को विद्यालय में बच्चों को अतिरिक्त कार्यों में जोड़ने और उनके उत्साह को बढ़ाने के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया गया। चार राउंड में यह गेम हुआ जिसमें विद्यालय के लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के बाद परिणाम में चार प्रतिभागी आएं जिसमें टॉप 4 में मधु क्लास 8, चीकू क्लास 1, यश राज क्लास 7, गोलू क्लास 4 से है। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सीपीएन चौधरी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग विद्यालय में बच्चों के बीच गतिविधियां होती है सोमवार से शुक्रवार तक बच्चे विभिन्न प्रकार के विषयों को पढ़ते हैं हालांकि पढ़ाई तो शनिवार को भी होती है लेकिन शनिवार को अतिरिक्त कक्षा वी अलग-अलग विषयों पर अलग-अलग तरह के आयोजन किए जाते हैं शनिवार को म्यूजिकल चेयर का गेम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे काफी उत्साहित थे काफी प्रसन्नचित थे इससे बच्चों का बौद्धिक विकास होता है और उन्हें पढ़ने लिखने में भी और मन लगता है वही विद्यालय के प्रशासक नितिन कुमार ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को अलग-अलग तरह का आयोजन किया जाता है और इनमें बच्चे शामिल होकर बहुत खुश होते हैं वही मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों के अलावे सैकड़ो की संख्या में बच्चे उपस्थित थे ।