


नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय मदरौनी में शनिवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और गोपालपुर विस के विधायक गोपाल मंडल ने की। इस बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पवन सिंह भी उपस्थित थे।
बैठक की शुरुआत छात्र-छात्राओं के स्वागत गान से हुई। वर्ग छह की छात्रा तन्नु कुमारी ने मुख्य अतिथि विधायक गोपाल मंडल को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। वहीं, छात्र दिव्यांश ने विधायक को पारंपरिक अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक और भौतिक विकास, छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों की उपलब्धता, और आगामी शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक ने विद्यालय में संसाधनों की कमी और आधारभूत ढांचे को सुधारने की आवश्यकता पर जोर दिया।
प्रभारी प्रधानाचार्य पवन सिंह ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि विद्यालय को जिले के मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। बैठक में अभिभावकों, ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने विद्यालय के विकास के लिए सकारात्मक सुझाव दिए और सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक का धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका नम्रता सिंह ने किया।