


भागलपुर। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन सह तिलहन फसल को लेकर आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला 2024-25 का समापन हो गया। इस कार्यशाला का संचालन आत्मा भागलपुर द्वारा किया गया, जिसमें करीब 250 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।

कार्यशाला में मधुमक्खी पालन की तकनीक और तिलहन फसलों के बेहतर उत्पादन पर विशेषज्ञों ने प्रकाश डाला। युवाओं को मधुमक्खी पालन और तिलहन उत्पादन के माध्यम से व्यवसाय बढ़ाने के टिप्स दिए गए।
समापन सत्र में आत्मा के उपनिदेशक प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य किसानों को उद्योग के प्रति जागरूक कर लाभान्वित करना है। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के निदेशक समेत दर्जनों किसान भी मौजूद रहे।
समापन अवसर पर सभी 250 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
