नारायणपुर : मधुरापुर बाजार में गणेश पूजा पंडालों की राधा-कृष्ण और भगवान श्री गणेश की प्रतिमाओं का बुधवार की रात मधुरापुर गंगा जहाज घाट में धूमधाम से विसर्जन किया गया। शिवाजी चौक के मछली हटिया और सब्जी मंडी के बापू द्वार चौक पर स्थापित गणेश पूजा पंडालों की प्रतिमाएं विसर्जन के लिए जुलूस के साथ ले जाई गईं। इससे पूर्व बापू द्वार चौक की प्रतिमा को शिवाजी चौक तक लाया गया।
मधुरापुर में बुंदा-बुंदी बारिश के बीच सड़क किनारे दोनों ओर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ अक्षत और पुष्प अर्पित कर प्रतिमा को विदाई दे रहे थे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने प्रतिमा की आरती उतारकर शंखनाद किया। युवा वर्ग ने टोली बनाकर कभी डीजे की धुन पर तो कभी भांगड़ा ढोल पर नृत्य किया।
कुछ श्रद्धालुओं ने अपने निजी आवास में भी प्रतिमाएं स्थापित की थीं और उनका भी विधिवत विसर्जन किया गया। मूर्तियों को लेकर श्रद्धालुओं का जुलूस मध्य विद्यालय बलाहा तक पहुंचा, फिर शिवाजी चौक और बापू द्वार चौक होते हुए मधुरापुर गंगा जहाज घाट पर विसर्जन के लिए पहुंचा। शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार, पुलिस सब इंस्पेक्टर आकांक्षा सिन्हा और अन्य पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।