नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार स्थित काली मंदिर के पास सोमवार रात करीब सात बजे बाइक सवार बदमाशों ने गाली-गलौज करते हुए दो राउंड फायरिंग की। घटना से बाजार में दहशत फैल गई।
मामले को लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह फायरिंग दो गुटों के आपसी विवाद के कारण हुई है। बदमाशों का उद्देश्य दहशत फैलाना था। हालांकि, घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के इलाके की जांच की और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
फायरिंग की घटना के बाद मधुरापुर बाजार के व्यवसायियों और स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।