3
(2)

मधुरापुर बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से लोग परेशान

नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर मधुरापुर बाजार में हर दिन लगने वाले जाम से लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि मधुरापुर बाजार की सड़कें शुरू से ही अतिक्रमण का शिकार है। फुटकर दुकानदार बाजार की मुख्य सड़क के किनारे दुकान लगाकर सड़क को संकरा कर देते हैं। इसके अलावे 50 से अधिक ऑटो-टोटो पूरे बाजार की सड़कों पर खड़ी करके यात्रियों को बैठाते हैं। शब्जी व फल वाले ठेला सड़क पर लगाकर बेचते हैं। किराना व शब्जी दुकानदार मालवाहक या पिकअप वाहन को जब मन तब सड़क पर लगाकर सामान लोडिंग-अनलोड करते हैं। होटलों एवं चाय दुकानों के बाहर दो पहिया व चार पहिया वाहन खड़ी किया जाता है। बाजार के मॉल और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों के बाहर सड़क पर वाहन लगाते हैं। वाहन पार्किंग नही रहने के कारण मधुरापुर के सब्जी आढ़त, मछली आढ़त और रेलवे सम्पार के समीप मछली आढ़त लगाने तथा टोटो वाहन खड़ी करने से भीड़ लगती है जिस कारण नियमित जाम लगता है। वही बाजार से एनएच तक टोटो ऑटो चालक सड़को पर वाहन खड़ी करते हैं। जाम के कारण स्कूली वाहन, एंबुलेंस फंस जाते हैं। जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई ठोस पहल भी नहीं दिखाई दे रहा है। प्रतिदिन सुबह से शाम तक रूक-रूक कर जाम लगता रहता है। जिससे न केवल वाहन चालक बल्कि आमलोग भी परेशान है। लोगों ने मधुरापुर बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने व रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग जिला पदाधिकारी भागलपुर से की है। इस संबंध में नारायणपुर अंचल पदाधिकारी से संपर्क असफल रहा। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने कहा कि मधुरापुर बाजार में जाम से निजात के लिए अनुमंडल एवं जिला प्रशासन द्वारा नो एंट्री लागू करने का आदेश मिलने पर अग्रतर कार्यवाई की जाएगी। वही दोपहर 12 बजे से रात्री 08 बजे तक नो एंट्री लगाने से जाम से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए भागलपुर जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को कई बार जानकारी दिया गया लेकिन आदेश नही मिला है।

मधुरापुर बाजार में दो शब्जी दुकानदार आपस मे भिड़े

मची अफरातफरी, बाजार में लगी जाम

नवगछिया पुलिस जिलांतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार स्थित बापू चौक शब्जी मंडी के समीप रविवार सुबह करीब 11:30 बजे दो शब्जी दुकानदार किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। लप्पड़ थप्पड़, धक्का मुक्की शुरू हो गया। कुछ देर के लिए बाजार में अफरातफरी मच गया। बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सड़कों के दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई। लोगों के बीच बचाव के बाद माहौल शांत हुआ। वहीं सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना के एएसआई वारिस खान दलबल के साथ मधुरापुर बाजार पहुंचे और धीरे-धीरे जाम हटाया गया। तबतक विवाद करने वाले सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सड़क पर ठेला लगाकर शब्जी व फल बेचने वाले को चेताया। वही रेलवे सम्पार और मधुरापुर बाजार की सड़क पर खड़ी टोटो-ऑटो वाहन चालको को खदेड़ा, जिसके बाद धीरे-धीरे जाम समाप्त हुई। भवानीपुर थानाध्यक्ष पुनि महेश कुमार ने बताया कि दो भाई के बीच आपसी बिवाद था। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की थी। कहीं से आवेंदन प्राप्त नही हुआ है। मामला शांत हो गया है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: