


नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में शुक्रवार को आरटीपीसीआर जांच में मधुरापुर बाजार से एक बैंक कर्मी समेत आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है उक्त जानकारी पीएचसी प्रभारी डा विनोद कुमार ने देते हुए बताया की संक्रमित मरीज की संख्या नारायणपुर में बढ़कर 40 हो गई है सभी संक्रमित मरीज को अस्पताल से पैरासिटामोल, बिटामीन सी,आरएस का घोल देते हुए होम कोरंटीन रहने का निर्देश दिया गया है.
