


एक रात में चार दुकानों में हुई चोरी
सप्ताह पूर्व ही क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का नही हो सका है उद्भेदन और न गिरफ्तार हुए चोर
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नही ले रहा है और न ही चोर गिरफ्तार हो रहा है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से मधुरापुर में व्यवसायियों एवं दुकानदारों में भय का माहौल है। दुकानदार डरे सहमे हैं। चोरी होने के भय से दुकानदार ठिठुरती ठंड में रतजग्गा करने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि विगत सप्ताह चोरों ने मधुरापुर बाजार स्थित सरस्वती मंदिर, काली मंदिर व नारायणपुर श्रीकृष्ण मंदिर, बिरबन्ना काली मंदिर, भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर एवं अन्य कई दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दिया है।

पूर्व में हुई इन घटनाओं का पुलिस उद्भेदन भी नही कर सकी है तभी बुधवार रात अज्ञात चोरों ने मधुरापुर शब्जी मंडी स्थित अंडा, शब्जी और फल के दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर एक बार फिर स्थानीय पुलिस प्रशासन के विधि व्यवस्था की पोल खोल कर रख दिया। मधुरापुर निवासी अंडा दुकानदार मो सिराज अली पिता स्व अजीम अली के बंद दुकान से एक कार्टून 210 पीस अंडा चोरी हुआ है। वही रुस्तम अली का एक टोकड़ी में रखा 25 किलो लहसुन चुराया गया है। फल दुकानदार मो इशाक अली एवं मो सलाम अली का करीब 10 किलो सेब चोरी कर लिया गया। गुरुवार सुबह दुकानदार जब दुकान पर पहुंचे तो सामान गायब देखकर दंग रह गए। अब सवाल यह उठता है कि क्या नारायणपुर में कानून व्यवस्था सही ढंग से कायम है या चोर उचक्के यहां अपने स्तर से कानून चला रहे हैं। हालात बता रहा है कि स्वयं सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।

