नारायणपुर से राजेश भारती की रिपोर्ट
नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करके दुकान चलाना चार दुकानदार को महंगा पड़ा। प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, सीओ अजय कु सरकार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार, एएसआई रवि कुमार, मजिस्ट्रेट पंकज कुमार वन, पंकज कुमार टू ने की टीम ने मधुरापुर बाजार में गुरुवार को खुले दुकान पर धावा बोला।
जिसमें के एसबीआई रोड मधुरापुर में पप्पू यादव का आयुष जींस कॉर्नर और जयप्रकाश यादव का श्रृंगार दुकान खुला था जो चोरी-छिपे ग्राहक को सामान बेच रहा है तुरंत उस दुकान पर अधिकारियों की टीम ने पहुंचकर दुकान को सील किया। मधुरापुर मंदिर रोड में मुकेश कुमार का रेडीमेड दुकान और सुनील पंडित का नेहा ड्रेसेज भी खुला था यहां भी अधिकारियों की टीम ने धावा बोला और दोनों दुकान को सील किया।
दुकान को सील करते हुए दो दुकानदार को हिरासत में लिया गया है। भवानीपुर ओपी अध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि मजिस्ट्रेट पंकज कुमार के बयान पर चारों दुकानदार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है इस दौरान अधिकारियों की टीम ने बाजार में बेवजह घूम रहे लोगों को उठक बैठक भी करवाया। कई लोगों को वापस घर भी भेजा।