5
(1)

पूर्व छात्र संघ महासचिव अंकुश राज सहित तीन अन्य की हुई गिरफ्तारी, भेजा गया जेल

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार में गत चार मई को महर्षि मेंहीं की जयंती पर निकली पदयात्रा में दो पक्षों में हुए मारपीट, तलवारबाजी,व पथराव मामले में पुलिस ने कारवाई करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भवानीपुर पुलिस अन्य थाना के सहयोग से मामले में नामजद व अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी अभियान शुरू कर दी है.पुलिस अहले सुबह बलाहा गांव निवासी अभाविप छात्र नेता सह भागलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ महासचिव अंकुश राज ,

मधुरापुर निवासी मो जफर , मो फारुक व मो सुभान को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि पीएचसी में स्वास्थ्य जांचोपरांत न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.वहीं मामले में नामजद आरोपी नारायणपुर निवासी सुमित यादव के घर गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा. सुमित सहित अन्य नामजद आरोपी की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती.


इधर अंकुश राज की गिरफ्तारी को लेकर अभाविप ने आक्रोश व्यक्त किया है. अभाविप नेता संजय झा ने कहा कि बचाव में गये अभाविप कार्यकर्ताओं के ऊपर मुकदमा व उनकी उनकी गिरफ्तारी कर पुलिस स्वंय अपना पीठ थपथपा सकती है लेकिन समस्या का समाधान अतिक्रमण मुक्ति है. अयुब अली ने कहा कि आपसी सौहार्द हमलोग को विरासत में मिला है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: