नारायणपुर : सोमवारी स्नान के लिए मधुरापुर स्थित गंगा जहाज घाट पर पहुंचे श्रद्धालुओं को घाट पर फैली गंदगी और फिसलन के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगा में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क था। घाट पर बैरिकेडिंग और नाव लगाकर लोगों को गहरे पानी में जाने से रोका जा रहा था।
सोमवार की दोपहर तक गंगाघाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। घाट पर अपने-अपने ड्यूटी शेड्यूल के अनुसार मजिस्ट्रेट और अन्य कर्मियों की तैनाती की गई थी। बलाह गंगाघाट पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मधुरापुर बाजार में समय-समय पर जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो जाती थी।
प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, लेकिन गंदगी और फिसलन की समस्या ने श्रद्धालुओं के अनुभव को प्रभावित किया।