

नारायणपुर : मधुरापुर का मजदूर संजय रविदास साइबर ठगी का शिकार हुआ है। उसने बहुत दिनों से एसबीआईसी सिंहपुर मधुरापुर में अपना बैंक खाता अपडेट नहीं करवाया था। बुधवार को वह बैंक खाता अपडेट करवाने के लिए बैंक पहुंचा तो बैंक में उसे खाता अपडेट करने के बाद पता चला कि पंद्रह हजार रुपये का अवैध निकासी किया गया है। इस बारे में संजय रविदास ने कहा कि पंद्रह हजार उसके द्वारा कभी नहीं निकाला गया है यह कैसे निकला यह मुझे पता नहीं है ।