

बुधवार की रात्रि मधुरापुर इशाकपथ में मधुरापुर का मनोज शर्मा किराना का दुकान खोलकर सामान बेच रहा था।सूचना पर भवानीपुर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह सिविल ड्रेस में पहुँचे।जानकारी सही पाने पर मजिस्ट्रेट पंकज कुमार के बयान पर मनोज शर्मा, पुत्र सूरज कुमार को हिरासत में लिया गया।श्री रमेश ने बताया कि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके कार्यवाही होगी।मौके पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सुभाष कुमार भी,एएसआई रवि कुमार भी आये।