बिहपुर- प्रखंड के मधुसूदन सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहपुर में चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.जिस कारण विद्यालय के शिक्षक व छात्रों के असुरक्षा की भावना आ गई है.बुधवार की ग्रीष्मावकाश के बाद आदेशपाल प्रभाकर झा जब विद्यालय पहुंचे तो देखा विद्यालय गेट का ताला खुला हुआ था.आदेशपाल ने इसकी सूचना प्रचार राजकुमार प्रसून एवं पुलिस को दिया. अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर सेट ,आवश्यक कागजात ,
एम्पलीफायर,पासबुक ,चेकबुक,कोविड जांच मशीन ,खेल का समान ,बैट्री ,साउंड बॉक्स ,पीतल की घंटी ,बाथरूम से पीतल का नल ,बेसिन ,एवं 4 पैन ड्राइव आदि की चोरी कर लिया है.इस बाबत प्रभारी प्राचार्य राजकुमार प्रसून ने थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध केस दर्ज कराने को आवेदन दिया है. इधर चोरी की सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं दरोगा रमेश कुमार ने विद्यालय पहुंच कर बारीकी से जांच पड़ताल किया.
भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत नवल किशोर दास ने घटनास्थल पर पहुंचकर विद्यालय की स्थिति का जायजा लिया है और मौके से ही उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. महंत नवल किशोर दास ने कहा कि एक शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की चोरी घृणित अपराध की श्रेणी में आता है.