

भागलपुर/ निभाष मोदी

भागलपुर,मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के टुट्टा पुल के समीप बाइक लूट के दौरान शाहकुंड थाना क्षेत्र निवासी मो इमरान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद पुलिस तकनीकी अनुसंधान व मुखबिरों की मदद से हत्यारोपित जिब्राइल को चिन्हित किया था। इस एक साल के दौरान पुलिस ने दर्जनों बार जिब्राइल को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।

इस बीच गुप्त सूचना मिली कि हत्यारोपित जिब्राइल मुंबई में छिप कर रह रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी के निर्देशन व सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने चिन्हित ठिकाने पर छापेमारी कर शनिवार को मुंबई से हत्यारोपित जिब्राइल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि इसी साल बीते 20 सितंबर को हत्याकांड के मुख्य आरोपित जिब्राइल के घर की कुर्की भी की गई थी।
वही आज मंगलवार को जिब्राइल को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।
