नवगछिया – रविवार को मध्य रात्रि में नवगछिया के बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड में आयोजित श्याम भक्त महोत्सव संपन्न हो गया. कल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. नव वर्ष पर श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया द्वारा 33 वाँ श्याम महोत्सव मनाया गया भजन संध्या रासलीला का प्रोग्राम किया गया. जहां नव वर्ष पर लोग पिकनिक मनाने जाते हैं वही नवगछिया शहरवासी खाटू वाले श्याम के गुणगान में मस्त रहते हैं. शहरवासियों का कहना है कि ना होटल जाएंगे ना डिस्को जाएंगे नए साल बाबा तेरे दर पर मनाएंगे नए साल पर पूरा नवगछिया शहर श्यामय में डूबा रहता है. सुबह से ही बाबा की ज्योत लेने के लिए महिला पुरुषों की लंबी लंबी कतार लगी हुई थी किसी ने छप्पन भोग तो किसी ने सवामणि का भोग बाबा को अर्पित किया एवं नए वर्ष पर बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया बिहार टेंट नवगछिया द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया था.
वही फूलों से बाबा का भव्य सिंगार किया गया था. इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने देश के कोने-कोने से भजन गायक चैतन्य दाधीच जयपुर, निर्मल शर्मा, बरेली, अमन परवाना, कोलकाता, आयुष मोदी, कोलकाता, आनंद खेतान भागलपुर विनायक डांस ग्रुप कोलकाता से आए थे. पूरा पंडाल श्याम भक्तों से भरा हुआ था. श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार है हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है. नए साल पर मंदिर खोलो बाबा किस्मत वालों को मिलता है. श्याम तेरा दरबार देता हरदम सांवरे तू हारे का साथ आदि भजनों पर भक्त झूम रहे थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला सदस्यों में रिंपा केडिया, प्रीति चिरानिया, पूजा रुंगटा, प्रियंका केडिया, बबीता केडिया, नीलम केडिया, रिया चिरानिया, निक्की चिरानिया, अंजु रूगटाँ, सीमा चौधरी, रितु यादुका, सरूपा केजरीवाल, रिंकी शर्मा, सरिता सरार्फ, रितिका चिरानिया, सचिव वरुण केजरीवाल, अध्यक्ष रवि सर्राफ, मीडिया प्रभारी अशोक केडिया, मनोज चौधरी, संतोष यादुका, नंदलाल तिवारी, महेश चिरानिया, अनिल केजरीवाल, संदीप चिरानिया, शंभू रुंगटा, रुपेश रुंगटा, शिव डोकानिया, मानस चिरानिया, केशव सराफ गोविंद केडिया आदि सदस्य लगे हुए हैं.