


नवगछिया के कोसी पार राजकीय मध्य विद्यालय कदवा प्रताप नगर में मध्यान्न भोजन में काफी अनियमितता बरती जाती है. मध्यान्न भोजन का खाना गर्मी में प्राय: खट्टा ही रहता है. मीनू के हिसाब से बुधवार को खिचड़ी चौखा दिया गया था. बच्चे खाने के बजाय उसे फेक रहे थे. इस संबंध में जब छात्र छात्राओं से पूछा गया तो उसने बताया कि मध्यान्न भोजन का खाना कभी भी ठीक नहीं आता है. बराबर खाने में कोई ना कोई शिकायत रहती ही है. इस संबंध में प्रधानाध्यापक ने बताया कि एनजीओ से मध्यान्न भोजन बन कर आता हैं. खाने के संबंध में छात्र छात्राएं बराबर शिकायत करती है. हम लोग इस संबंध में कुछ भी नहीं कर सकते.

