


नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय बलाहा पूरब में सोमवार को सुबह जब शिक्षक विद्यालय खुलने के समय पहुंचे तो कमरा का ताला टुटा देखा. रूम के अंदर जाने पर छत का पंखा गायब मिला और चापाकल विद्यालय परिसर में टूटा पड़ा पाया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक कुमार सिंह ने भवानीपुर थाना को लिखित आवेदन दिया है.मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है.

