


नारायणपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय सतियारा व आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण बीडीओ हरिमोहन व सीओ अजय सरकार ने किया. उन्होने कहा कि मध्य विधालय सतियारा में पठन पाठन और वर्ग व्यवस्था संतोषजनक पाया गया. सभी शिक्षक पठन पाठन में सहभागिता युक्त पाए गए.वहीं भम्ररपुर के वार्ड 04 के केन्द्र संख्या 29 का भी निरीक्षण किया.
