नवगछिया प्रखंड अंतर्गत ढोलबजा गांव के मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन से बदबू आ जाने के कारण छात्रों के द्वारा फेंके जानें का एक वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। विडियो में खाना देने वाले के खिलाफ छात्रों के द्वारा नारेबाजी भी किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना बीते सोमवार की मध्य विद्यालय ढोलबजजा की बताई जा रही है। जहां भोजन डिलीवरी करने वाले एजेंसी के द्वारा वहां अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पैकेट में बंद भोजन उन्हें दिया गया। जब बच्चों ने भोजन खाने के लिए पैकेट को खोल तो भोजन से बदबू आ रहे थे।
यह देखते ही छात्र-छात्राओं ने भोजन फेंकते हुए हंगामा शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो बताया कि नवगछिया से किसी एजेंसी के द्वारा यहां खाना पहुंचाया जाता है। खाना गर्म होने के कारण वह बंद डब्बे में खराब हो जाता है। जिसे सोमवार को जब बच्चों को दिया गया तो बच्चे ने हंगामा खड़ा कर दिया। विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यहां पर प्रतिदिन इसी तरह का खाना बच्चों को परोसा जाता है। छात्र ऐसे हीं भोजन रोज खाते भी है लेकिन आज कुछ ज्यादा खराब खाना आ गया था। फिलहाल विधालय में मामला शांत कर दिया गया है।