आक्रोशित ग्रामीणों ने एनजीओ कर्मियों को बनाया बंधक
नवगछिया के खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय अंभो में बुधवार को एनजीओ द्वारा घटिया और कीड़े मकड़े युक्त एमडीएम छात्रों को खाने के लिए परोसे जाने से आक्रोशित छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया .खिचड़ी में मकरा कीड़ा मिलने और रात का बना बासी खिचड़ी और दुर्गंध युक्त आलू का चोखा बच्चों को खाने के लिए परोसे जाने से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने उसी समय एनजीओ कर्मियों को बंधक बना लिया. विद्यालय में हंगामा और एनजीओ कर्मियों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन और अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया.ग्रामीणों ने मौजूद पदाधिकारियों को बताया कि जब से एमडीएम का कार्य एनजीओ को दिया गया है तब से ना ही समय पर और ना ही मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन मिल पा रहा है. घटिया और बासी दुर्गंध युक्त भोजन मुहैया कराया जा रहा है. बच्चों ने बताया कि खिचड़ी में मकड़ा कीड़ा मिला हुआ था . आलू के चोखे से दुर्गंध आ रहा है . खाने योग्य भोजन नहीं मिलता है. इसलिए व्यवस्था में शीघ्र सुधार कराया जाय.अन्यथा हमलोग उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे जिसपर सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों ने साकारात्मक आश्वासन देते हुए शीघ्र इस दिशा में आवश्यक पहल की बात कही. पदाधिकारियों ने एनजीओ कर्मियों को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त बनाकर प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षित स्थान पर रखा. समझाने बुझाने के बाद बाद मामला शांत हुआ.मामले को लेकर विद्यालय की अध्यक्ष सह वार्ड सदस्या सरिता देवी ने बीईओ को लिखित आवेदन देकर एनजीओ द्वारा घटिया भोजन परोसे जाने की शिकायत की और इस पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही है. वही प्रधानाध्यापक विपिन कुमार ने बताया कि एनजीओ द्वारा भोजन दिया जा रहा था भोजन में मकरा मिलने से बच्चे और अभिभावक हंगामा करने लगे. सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मामले को शांत कराया. मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी ने बताया कि इस संदर्भ में ग्रामीणों से बात कर एनजीओ द्वारा घटिया भोजन परोसे जाने की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी गयी है. घटिया बहुत भोजन परोसे जाने वाले एनजीओ पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जाएगी.