नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ी मकंदपुर में मध्यान्ह भोजन के नाम पर हो रही भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। विद्यालय में बच्चों को अधपका व कच्चा भोजन परोसा जा रहा है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इस संबंध में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सुमित कुमार उर्फ अलख ने बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के शिकायत नंबर पर इसकी शिकायत दर्ज कराई है व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया हैं । उन्होंने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा है,
बल्कि जीरा राइस की जगह अधपका चावल और सब्जी के नाम पर पानी मिला अधपका सोयाबीन आलू की सब्जी परोसा जा रहा था । इससे पहले भी इस विद्यालय में लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें कुत्तों द्वारा बच्चों के झूठे थाली को चाटने का मामला शामिल है। वहीं, प्रधानाध्यापक के खुले कार्यालय को छोड़कर छुट्टी के बाद घर चले जाने की घटनाएं भी प्रकाश में आई थी ।
शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने बिहार सरकार से इस मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की है। वही वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों की टिप्पणी जारी है ।