सभी शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकलने के लिए बोला
नहीं निकलने पर गोली मार देने की दी धमकी
अपराधियों के उपद्रव से शिक्षकों में दहशत
शिक्षकों ने सामूहिक आवेदन बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया आवेदन
थाना अध्यक्ष ने अपराधियों पर की निरोधात्मक कार्यवाई
खरीक में अपराधियों का उपद्रव सर चढ़कर बोल रहा है. खरीक प्रखंड के तुलसीपुर पंचायत के मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर विद्यालय परिसर में घुसकर गांव के अपराधियों अमित यादव पिता खागो यादव समेत अन्य ने शुक्रवार शिक्षण कार्य कर रहे विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय से बाहर निकलने की धमकी दी. विद्यालय से बाहर नहीं निकलने पर सभी शिक्षकों को गोली मार देने और जान से मारने की धमकी दी. मोटरसाइकिल पर सवार आए दो अपराधियों में से धमकी दे रहे अपराधी अमित यादव को साथ आए उसके सहयोगी ने खींच कर बाहर ले.
गया.अपराधियों की धमकी से शिक्षक लोग काफी भयभीत होकर दहशत में जीवन जी रहे हैं.अपराधियों के उपद्रव से दहशत में आए शिक्षकों ने सामूहिक रूप से आवेदन बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी और खरीक थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगायी है.शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगायी है कि मध्य विद्यालय यादव टोला तुलसीपुर में विद्यालय में पठन-पाठन करने की स्थिति नहीं रह गयी है. शिक्षकों की जानमाल पर खतरा है .कभी भी अपराधी विद्यालय आकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे सकते हैं जिससे शिक्षकों के जानमाल पर खतरा बना हुआ है. विद्यालय घुसकर अपराधियों ने शिक्षकों को गाली गलौज किया और गेट में पैर से धक्का देकर सभी शिक्षकों को बाहर निकलने की चुनौती दी और गोली मार देने की धमकी दी.
विद्यालय के शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला स्थापना को आवेदन देकर कार्यरत शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शिक्षकों को किसी दूसरे विद्यालय में स्थानांतरित कर प्रतिनियुक्त कराने की गुहार लगायी है.घटना की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी दूरभाष पर दी गयी. पीड़ित शिक्षकों का कहना है कि अपराधियों की धमकी से हम लोग सहमे हुए हैं.कभी भी वह अपराधी विद्यालय धमक सकते हैं और शिक्षकों के जानमाल पर खतरा उत्पन्न कर सकता हैं. ऐसे माहौल में विद्यालय में रहकर बच्चों का पठन-पाठन करना बहुत ही मुश्किल है. इस संदर्भ में हम लोगों ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है जैसा निर्देश होगा उस अनुरूप काम करेंगे.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि इस संदर्भ में विद्यालय की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन आया हुआ है. आवेदन पर धमकी देने वाले अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई (धारा 107 के तहत )की गयी है.