नवगछिया मध्य विद्यालय सोकचा में स्कूली बच्चों ने केवल केला खाने से किया इंकार मध्यान्न भोजन किया वापस. स्कूल के बच्चों ने कहा कि मीनू के अनुसार भोजन एनजीओ वाले नहीं देते हैं. मीनू के अनुसार फल या अंडा दिया जाना था किंतु वे लोग केवल फल केला लेकर आए थे. एक बच्चों पर एक केला दिया जा रहा था. मीनू के अनुसार बच्चों के पुलाव, चना का छोला, सलाद व अंडा या मोसमी दिया जाना था. जो बच्चे अंडा नहीं खाते हैं उसे मोसमी फल दिया जाना था. किंतु सभी बच्चों के लिए केला लाया गया था.
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि मध्यान्न भोजन में स्कूल बच्चे अंडा की मांग कर रहे थे. उसे केला दिया जा रहा था. बच्चों ने मध्यान्न भोजन वापस कर दिया. इस संबंध में वीडियों को भी जानकारी दी गई. बीडीओ को मध्यान्न भोजन का फोटो खीच कर भेजा गया. इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव सह पुनामा प्रताप नगर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय ने कहा कि एनजीओ के लूट के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. एनजीओ मध्यान्न भोजन में मीनू के अनुसार भोजन नहीं देते हैं.