प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलहा में बुधवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने विद्यालय के शिक्षक और अभिभावक, जनप्रतिनिधि के साथ शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए बैठक किया। बैठक में अभिभावक उदासीन थे। विद्यालय में करीब आठ सौ छात्रों का नामांकन है लेकिन बैठक में आठ अभिभावक शामिल हुए। बीडीओ ने अभिभावक की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बैठक में अभिभावक उदासीन दिखे यह शिक्षा के क्षेत्र में शुभ संकेत नहीं है।
अभिभावक लगातार किसी भी विद्यालय के बारे में शिकायत करते हैं लेकिन अभिभावक बैठक में अपना विचार रखने के लिए नहीं पहुंचते हैं। मौके पर पूर्व उपसरपंच अमरेंद्र कुमार यादव उर्फ बाबू साहब ने कहा कि जिसके बच्चे विद्यालय में पढ़ रहे हैं यदि उसके अभिभावक बैठक में नहीं आए हैं तो वह शिक्षा के प्रति उदासीन है। और उस पर प्राथमिकी होनी चाहिए। बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे। अभिभावक के नहीं आने से बीडीओ ने पंद्रह दिनों के बाद बैठक फिर करने की बात कही।