गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय गोढियारी में विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक श्री निरंजन राय के सेवानिवृत्ति के पश्चात आज उन्हें सादगी पूर्ण तरीके से बिना समारोह के विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति में भावभीनी विदाई दी गई इस अवसर पर गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने उनके क्रियाकलाप को सराहा उनके पद चिन्हों पर शिक्षकों को चलने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि निरंजन बाबू एक कुशल शिक्षक है वही जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के उप प्रधान सचिव योगेश कुमार ने कहा कि यदि शिक्षक योगदान के पश्चात सेवानिवृत्ति होने तक बगैर निलंबन या बिना विभागीय कार्यवाही का दंश झेले यदि सेवानिवृत्त हो जाते हैं तो आज की परिस्थिति में शिक्षकों के लिए यह सम्मान का विषय माना जाता है.
क्योंकि शिक्षकों के द्वारा कई तरह के कार्य किए जाते हैं जिसमें शिक्षक अत्यधिक जवाब में रहते हैं श्री निरंजन बाबू एक योग्य, कर्मठ ,निर्भीक, साहसी ,मिलनसार एवं हर दिल अजीज शिक्षक है ये कम ही समय में छात्रों ,शिक्षकों एवं अभिभावकों का दिल जीत लेते हैं इनके बताए गए मार्गों पर यदि शिक्षक चलने का प्रयत्न करें तो निश्चित रूप से उनकी सेवा अवस्था में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी | शिक्षकों के बिना सामाजिक विकास की परिकल्पना नहीं की जा सकती है शिक्षक स्वयं कष्ट झेल कर दूसरे को
प्रकाशित करते हैं इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक उमेश चंद्र झा, निर्मला देवी ,विभूति सिंह ,भवेश कुमार ,पंचानंद हरिजन ,अमरनाथ, पल्लवी कुमारी इत्यादि मौजूद थे धन्यवाद
युगेश कुमार, उपप्रधान सचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, भागलपुर