नवगछिया. माध्यमिक शिक्षा पटना की टीम ने नवगछिया के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया. पटना शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार शुक्रवार को नवगछिया में विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण डॉ विमल ठाकुर प्रभारी पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा पटना बिहार के नेतृत्व में किया गया. पटना की टीम सबसे पहले आदर्श मध्य विद्यालय सिमरा गये, जहां प्रधानाध्यापक विनय कुमार यादव,
वरिष्ठ शिक्षक सुनील कुमार सहित 11 शिक्षकों में 9 शिक्षक उपस्थित और 2 शिक्षक स्वीकृत अवकाश में मिले.विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 86 % तथा शौचालय, पानी पीने की समुचित व्यवस्था पाये गये. मध्य विद्यालय दोनिया टोला, पकरा में प्रधानाध्यापक प्रशिक्षण हेतु पटना है. बच्चों की उपस्थिति और वर्ग कक्ष में लाइट ,बैठने व्यवस्था तथा बच्चों के ड्रेस को लेकर उचित निर्देश दिये. विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित मिले.
रामधारी उत्क्रमित माध्यमिक उच्च विद्यालय पकरा में प्रधानाध्यापक शुभेन्दु कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित मिले. साइंस लैब, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास और खेल से संबंधित समाग्री और उपयोग का गहन निरीक्षण किया गया तथा निर्देश दिया गया कि सभी समाग्री सुचारु ढंग से उपयोग होते रहना चाहिए तथा बच्चों की उपस्थिति को लेकर, अभिभावक एवं समाज का सहयोग लें. इसके बाद भी नहीं आते है, तो बच्चों का नाम काट सकतें है. शिक्षा विभाग पटना टीम का आवश्यक सहयोग बीआरसी नवगछिया के कर्मचारियों जर्नादन पांडे, हंसराज तथा शिक्षक राजाराम द्वारा किया गया.