साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश
गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के मध्याह्न प्रभारी रंजीत कुमार मालाकार ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मध्यान भोजन की गुणवत्ता को लेकर को लेेर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मैन्यू के अनुसार बने. इसके लिए बैठक बुलाया गया था.उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन मुख्य रूप से एलपीजी गैस पर बने. रसोईघर पूरी तरह साफ सुथरा व रसोईया भी साफ सुथरा रहे .जिससे कि मध्याह्न भोजन में किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना पड़े.
उन्होंने बताया कि मध्याह्न खिलाने वाले बर्तन से लेकर के बैठने वाली चटाई तक साफ सुथरा रहे इसकी निगरानी करनी है.बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने से पहले रसोईया एवं शिक्षक को मध्याह्न चखने के बाद ही खिलाने को कहा.बीआरपी रंजीत मलाकार ने बताया कि इन दिनों मध्यान भोजन में प्रतिबंधित सब्जी भी कुछ विद्यालयों में खिलाया जा रहा है. जिसकी शिकायत मिल रही है. उन्होंने बताया कि मसाले और तेल एग मार्क होना जरूरी है .बैठक में गोपालपुर प्रखंड के सभी प्रभारी प्रधानाध्यापक व शिक्षक मौजूद थे.